बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान में वनडे का बेस्ट प्लेयर, कहा, 'वह विपक्षी टीमों को तहस-नहस कर सकते हैं'

Ben Stokes: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वर्तमान में दुनिया के बेस्ट वनडे प्लेयर का नाम बताते हुए कहा कि वह किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 29, 2020 02:03 PM2020-04-29T14:03:43+5:302020-04-29T14:15:28+5:30

Ben Stokes names Jos Buttler one of the best ODI players | बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान में वनडे का बेस्ट प्लेयर, कहा, 'वह विपक्षी टीमों को तहस-नहस कर सकते हैं'

बेन स्टोक्स ने जोस बटलर को बताया वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsबटलर इस समय दुनिया के सबसे बहुमुखी और सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से हैं: स्टोक्सवह मैदान के चारों तरफ शॉट खेल सकते हैं, आपको तबाह कर सकते हैं: स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मंगलवार को साथी खिलाड़ी जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि ये आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज वर्तमान में दुनिया में सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे बहुमुखी प्रतिभा वाला खिलाड़ी है।

स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स से स्पिन सलाहकार ईश सोढ़ी के साथ रॉयल्स पॉडकास्ट एपिसोड 5 में चर्चा के दौरान स्टोक्स की जमकर तारीफ की। 

बेन स्टोक्स ने बताया कौन है इस समय वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स ने कहा, 'मेरे लिए वह (बटलर) इस समय दुनिया के सबसे बहुमुखी और सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से हैं। वह आपको तबाह कर सकते हैं। वह आपके के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट लगा सकते हैं और साथ ही वर्ल्ड कप फाइनल जैसी पारी भी खेल सकते हैं। एक वनडे खिलाड़ी में ऐसा कौशल विपक्षी कप्तान और गेंदबाजों के लिए एकदम दुःस्वप्न जैसा है।'

इंग्लैंड ने 2019 में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता। इंग्लैंड ने ये मैच और फिर सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर फाइनल जीता था।

242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 84 रन की पारी की मदद से मैच टाई कराया और फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया और आखिरकार इंग्लैंड बाउंड्री की संख्या के आधार पर विजेता बना।

मैच टाई होने के बाद हुए सुपर ओवर में जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने बिना विकेट गंवाए ट्रेंट बोल्ट के सुपर ओवर में 15 रन बटोरे थे।

इंग्लैंड टीम के फिटनेस में हो रहे सुधार पर स्टोक्स ने कहा, 'जोस जैसे खिलाड़ी को देखकर जो अपनी फिटनेस पर 45 मिनट से एक घंटे तक अतिरिक्त मेहनत करते हैं, जिसने मुझे भी सोचने को प्रेरित किया, मुझे लगता है कि मैं भी और ज्यादा कर सकता हूं।'
 
स्टोक्स ने कहा, 'धीरे-धीरे मैं भी थोड़ा ज्यादा मेहनत करने लगा और सोचा थोड़ा और दौड़ते हैं, थोड़ा और भागते हैं, इससे बाद कुछ ज्यादा बड़ा और बेहतर होता गया।'

बेन स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और इस समय वह आईपीएल खेल रहे होते। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस समय दुनिया भर में खेल गतिविधियां थमी हुई हैं और  इसी वजह से आईपीएल को भी अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Open in app