Bangladesh vs India 2022: छह साल के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज, हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें मैच समय और शेयडूल

Bangladesh vs India, 1st ODI 2022: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे है। आखिरी वनडे भिड़ंत में भारत ने एजबेस्टन में 28 रन से जीत दर्ज की थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 3, 2022 04:22 PM2022-12-03T16:22:01+5:302022-12-03T16:30:55+5:30

Bangladesh vs India, 1st ODI 2022 series Rohit Sharma, KL Rahul, Virat Kohli return Predicted Playing XI match will start 11-30 Indian time head to head records | Bangladesh vs India 2022: छह साल के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज, हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें मैच समय और शेयडूल

बांग्लादेश एशिया कप 2016 के बाद पहली बार भारत की मेजबानी करेगा।

googleNewsNext
Highlightsतमीम इकबाल और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बाहर हो गए हैं।सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश एशिया कप 2016 के बाद पहली बार भारत की मेजबानी करेगा।

Bangladesh vs India, 1st ODI 2022: भारतीय टीम विश्व कप 2023 से पहले बांग्लादेश दौरे है। पहला वनडे कल (4 दिसंबर) शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश एशिया कप 2016 के बाद पहली बार भारत की मेजबानी करेगा।

सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। लिटन दास कप्तानी कर रहे हैं। कप्तान तमीम इकबाल और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बाहर हो गए हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद से इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे है। आखिरी वनडे भिड़ंत में भारत ने एजबेस्टन में 28 रन से जीत दर्ज की थी।

315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। उस टूर्नामेंट के दौरान शानदार फॉर्म में रहे भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने दिन में जीत के प्रयास में 26वां एकदिवसीय शतक बनाया था। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की सीनियर तिकड़ी ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है।

सीरीज के लिये रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिये किसे होना चाहिए। धवन ने 2022 में भारत के लिये 19 वनडे में पारियों का आगाज किया है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 75.11 रहा है जो इतना अच्छा नहीं है। जबकि 2016-18 में यह स्ट्राइक रेट 101 हुआ करता था।

2019-21 में यह गिरा लेकिन फिर भी 91 तक ठीक ठाक रहा। राहुल ने 45 वनडे में पांच शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 85 से ज्यादा का है और औसत 45 है जिससे वह बेहतर उम्मीदवार लगते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेशः वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड

खेले गए कुल मैचों की संख्या: 36

बांग्लादेश जीतः 05

टीम इंडिया जीतः 30

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच: 13 (बांग्लादेश 3, इंडिया 9)

बांग्लादेश में खेले गए मैच: 22 (बांग्लादेश 4, इंडिया 17)

इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश औसत स्कोर: 230

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का औसत स्कोर: 270.5

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन: 628 (मुश्फिकुर रहीम)

भारत के लिए सर्वाधिक रन: 680 (विराट कोहली)

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट: 20 (मुस्ताफ़िज़ुर रहमान)

भारत के लिए सर्वाधिक विकेट: 3 (अक्षर पटेल)

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक कैच: 24 (मुश्फिकुर रहीम)

भारत के लिए सर्वाधिक कैच: 6 (शिखर धवन और रोहित शर्मा)।

टीमें इस प्रकार हैंः

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, काजी नुरूल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।

मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे शुरू होगा। 

Open in app