Australia vs South Africa 2022: दूसरे टेस्ट में अफ्रीका का बुरा हाल, आखिरी पांच विकेट 10 रन के अंदर गंवाए, 189 पर ऑल आउट

Australia vs South Africa 2022: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं। स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 32 और मार्नस लाबुशेन पांच रन पर खेल रहे थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2022 02:41 PM2022-12-26T14:41:46+5:302022-12-26T14:42:49+5:30

Australia vs South Africa 2022 RSA 189 AUS 45-1 Australia trail 144 runs second test lost last five wickets within 10 runs | Australia vs South Africa 2022: दूसरे टेस्ट में अफ्रीका का बुरा हाल, आखिरी पांच विकेट 10 रन के अंदर गंवाए, 189 पर ऑल आउट

ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था।

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 रन के अंदर गंवाए। दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन के अंदर चार विकेट गंवाए।ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था।

Australia vs South Africa 2022: कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ही सोमवार को यहां पहली पारी में 189 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाज ग्रीन ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए। यह टेस्ट क्रिकेट में पहला अवसर है, उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 रन के अंदर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं। स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 32 और मार्नस लाबुशेन पांच रन पर खेल रहे थे। कैगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई थी।

ऑस्ट्रेलिया अभी दक्षिण अफ्रीका से 144 रन पीछे है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था जिसके बाद काइल वेरीने (52) और मार्को जानसेन (59) ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की हरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की। सरेल एरवी (18) और थ्यूनिस डी ब्रुइन (12) का विकेट गंवाने के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 56 रन था। लेकिन इसके बाद टीम ने एक ही स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। कप्तान डीन एल्गर (26) लंच से एक ओवर पहले जोखिम भरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।

मिशेल स्टार्क ने अगली गेंद पर तेंबा बावुमा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया और फिर लंच के बाद खाया जोंडो (पांच) को लाबुशेन के हाथों कैच कराया जिन्होंने इससे पहले एल्गर को सीधे थ्रो पर रन आउट किया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन के अंदर चार विकेट गंवाए।

एक साल पहले मेलबर्न पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले स्कॉट बोलैंड ने एरवी को पहली स्लिप में कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। डी ब्रुइन 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन की गेंद पर पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा दिया।

जानसेन को 22 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन से मोटी रकम में जुड़ने वाले ग्रीन ने वेरीने को पहली स्लिप में कैच कराकर जानसेन के साथ उनके शतकीय साझेदारी का अंत किया।

इस ऑलराउंडर ने इसके बाद अगले ओवर में जानसेन और रबाडा (चार) को पवेलियन भेजा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था।

Open in app