Aus vs Zim: ऑस्ट्रेलिया की दूसरे वनडे में जिंबाब्वे पर 8 विकेट से बड़ी जीत, शृंखला में अजेय बढ़त बनाई

मिशेल स्टार्क ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए और जिंबाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2022 10:22 AM2022-08-31T10:22:03+5:302022-08-31T10:25:15+5:30

Australia big win over Zimbabwe in the second ODI by 8 wickets took an unassailable lead in the series | Aus vs Zim: ऑस्ट्रेलिया की दूसरे वनडे में जिंबाब्वे पर 8 विकेट से बड़ी जीत, शृंखला में अजेय बढ़त बनाई

Aus vs Zim: ऑस्ट्रेलिया की दूसरे वनडे में जिंबाब्वे पर 8 विकेट से बड़ी जीत, शृंखला में अजेय बढ़त बनाई

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। जिंबाब्वे की टीम 27.5 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया ने शृंखला का पहला मैच 99 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीता था।

टाउन्सविलेः मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने जिंबाब्वे को सस्ते में समेट कर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।

स्टार्क ने  24 रन देकर तीन विकेट लिए और जिंबाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई। जिंबाब्वे इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं कर पाया और उसकी टीम 27.5 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई। स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 21 रन देकर तीन और कैमरन ग्रीन ने सात रन देकर दो विकेट लिए। जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने नाबाद 47 और अलेक्स कैरी ने नाबाद 26 रन बनाये। डेविड वॉर्नर (13) और कप्तान आरोन फिंच (एक) के जल्दी आउट होने के बाद स्मिथ और कैरी ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने शृंखला का पहला मैच 99 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीता था। तीसरा और अंतिम मैच इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा। 

Open in app