टी20 ट्राई सीरीज: स्टेनलेक के कहर से पाकिस्तान पस्त, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसके 6 विकेट केवल 61 रनों पर ही गिर गए।

By विनीत कुमार | Published: July 2, 2018 04:32 PM2018-07-02T16:32:35+5:302018-07-02T16:41:04+5:30

australia beat pakistan in 2nd match of harare t20 tri series by 9 wickets | टी20 ट्राई सीरीज: स्टेनलेक के कहर से पाकिस्तान पस्त, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार

Australian Team

googleNewsNext

हरारे, 2 जुलाई: जिम्बाब्वे में जारी तीन देशों के टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने केवल 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों की पारी में 6 छक्के और चार चौके लगाए। इस सीरीज में पाकिस्तान की यह पहली हार है।

पाकिस्तान ने इससे पहले अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे को 74 रनों से हराया था। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और एक गेंद शेष रहते केवल 116 रनों पर सिमट गई। इस सबसे अहम रोल बिली स्टेनलेक का रहा, जिन्होंने 8 रन देकर 4 विकेट झटके। पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी पारी शादाब खान ने खेली। उन्होंने 29 रन बनाए। इसके अलावा आसिफ अली ने 22 और फहीम अशरफ ने 21 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री विवाद में फंसी स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, छिन सकता पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसके 6 विकेट केवल 61 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद फहीम और शादाब ने छोटी-छोटी पारियों की बदौलत टीम को 100 के पार कराया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बिली स्टेनलेक ने चार ओवरों में 8 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, एंड्रियू टाई ने तीन विकेट लिए। जी रिचर्डसन और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया को इस ट्राई सीरीज में अब अपना अगला मैच कल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। इस ट्राई सीरीज का फाइनल 8 जुलाई को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में इस भारतीय गेंदबाज ने किया धमाल, एक ही पारी में झटके 10 विकेट

Open in app