Asia Cup T20: एशिया कप में दो बार टकराएंगे भारत-पाकिस्तान!, दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक सभी मैच, दो ग्रुप और 6 टीम, तारीखों का ऐलान

Asia Cup T20: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2022 06:46 PM2022-08-02T18:46:56+5:302022-08-02T21:49:05+5:30

Asia cup 2022 schedule announced Indian team face Pakistan August 28 and 4 sep All matches Dubai and Sharjah August 27 to September 11, two groups and 6 teams | Asia Cup T20: एशिया कप में दो बार टकराएंगे भारत-पाकिस्तान!, दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक सभी मैच, दो ग्रुप और 6 टीम, तारीखों का ऐलान

एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम के ज्यादातर सदस्य टी20 विश्व कप की टीम में होंगे। 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला।फाइनल 11 सितंबर को होगा।

Asia Cup T20: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है। एशिया कप पर सबसे अधिक बार टीम इंडिया ने कब्जा किया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की। इस बात की काफी संभावना है कि एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के ज्यादातर सदस्य टी20 विश्व कप की टीम में होंगे।

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर

ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान

कार्यक्रम:

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई)

28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह)

31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)

एक सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)

दो सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (शारजाह)

सुपर फोर चरण: तीन सितंबर: बी1 बनाम बी2 (शारजाह)

चार सितंबर: ए1 बनाम ए2 (दुबई)

छह सितंबर : ए1 बनाम बी1 (दुबई)

सात सितंबर: ए2 बनाम बी2 (दुबई)

आठ सितंबर: ए1 बनाम बी2 (दुबई)

नौ सितंबर: बी1 बनाम ए2 (दुबई)

11 सितंबर: फाइनल (दुबई)।

जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला। फाइनल 11 सितंबर को होगा। एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा।’’

कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (अभी तय होना बाकी है) के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा। भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी।

ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान टीमें है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है। सुपर फोर चरण की दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

Open in app