एशिया कप: भारत के खिलाफ टाई पर अफगानी कप्तान का बयान, 'ये हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं'

Asghar Afghan: अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा है कि भारत के खिलाफ एशिया कप में टाई मैच किसी जीत से कम नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2018 11:39 AM2018-09-26T11:39:47+5:302018-09-26T11:39:47+5:30

Asia Cup 2018: When you tie with India, it’s like winning, says Afghanistan captain Asghar Afghan | एशिया कप: भारत के खिलाफ टाई पर अफगानी कप्तान का बयान, 'ये हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं'

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने एशिया कप में किया शानदार प्रदर्शन

googleNewsNext

दुबई, 26 सितंबर:अफगानिस्तान ने सबको चौंकाते हुए सुपर फोर के अपने आखिरी मैच में भारत को टाई पर रोक लिया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 के ही स्कोर पर सिमट गई। ये भारत के वनडे इतिहास का आठवां टाई मैच और अपने 200वें वनडे में कप्तानी करने वाले एमएस धोनी की कप्तानी में पांचवां टाई वनडे मैच था। 

अपनी टीम के शानदार खेल के बाद अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा, 'जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ मैच टाई करते हैं तो ये जीतने जैसा होता है।'

असगर ने 116 गेंदों में 124 रन की तूफानी पारी खेलने वाले अपने ओपनर मोहम्मद शहजाद की तारीफ करते हुए कहा, 'इस तरह के विकेट पर, शहजाद ने बहुत ही सकारात्मक क्रिकेट खेली। आज हमने जो देखा वह असली शाहजाद है, दुर्भाग्य से ये आखिरी मैच में सामने आया।'

वैसे तो इस मैच से फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ना था क्योंकि बांग्लादेश से हार के बाद अफगानिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। लेकिन अपने दमदार खेल से उसने फाइनल में पहुंच चुकी और खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को काफी परेशान किया।

रोहित शर्मा की जगह इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले एमएस धोनी ने कहा, 'उनका (अफगानिस्तान) क्रिकेट काफी ऊपर गया है। अगर आप देखें तो इस कप की शुरुआत से ही वह जिस तरह खेले हैं वह प्रशंसनीय है। वह एक ऐसे देश हैं जिसने अपने खेल में काफी सुधार किया है। उन्होंने अच्छी बैटिंग की, उन्होंने जैसे फील्डिंग और गेंदबाजी की वह प्रभावशाली था।'

धोनी ने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि हमने गलती की। ये गोल्फ के खेल की तरह था, हमने अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था। शॉट चयन के बारे में भी हम थोड़ा बेहतर कर सकते थे।'

धोनी ने अंपायरिंग निर्णयों पर भी सवाल उठाया और कहा, 'कुछ रन आउट और कुछ चीजें थीं जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं खुद पर जुर्माना नहीं लगवाना चाहता। एक टाई खराब नहीं है, हम हारने वाली टीम बन सकते थे।'

Open in app