16 साल में पहली बार ये टीम करेगी पाक का दौरा, दोनों देशों के बीच आतंकी हमले के बाद से नहीं हुआ था पाकिस्तान में कोई भी मैच

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 17 नवंबर को पाकिस्तान दौरे की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान की टीम अब इंग्लैंड में जाकर टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी।

By अमित कुमार | Published: November 18, 2020 03:53 PM2020-11-18T15:53:07+5:302020-11-18T15:54:44+5:30

after 16 years England to visit Pakistan for a T20I series next year | 16 साल में पहली बार ये टीम करेगी पाक का दौरा, दोनों देशों के बीच आतंकी हमले के बाद से नहीं हुआ था पाकिस्तान में कोई भी मैच

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे टी-20 मैच। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsटी20 सीरीज खेलने के बाद दोनों टीमें 16 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हो जाएंगी।अगले साल अक्टूबर में भारत में वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 16 साल बाद आखिरकार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हुई है।

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान में खेला था। ऐसे में 16 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाकर कोई सीरीज खेलेगी। 14 और 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद ये दोनों टीमें भारत आ जाएंगी। 

टी20 सीरीज खेलने के बाद दोनों टीमें 16 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हो जाएंगी। अगले साल अक्टूबर में भारत में वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जनवरी 2021 में दौरे के लिए इंग्लैंड को न्योता दिया था, लेकिन जनवरी में इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरी सीरीज में व्यस्त थे। ऐसे में अक्टूबर में दौरा करने पर सहमति बनी है।

साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद से विदेशी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा बंद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने कई बार विदेशी टीमों को क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रण भेजा, लेकिन हर बार दूसरी टीमों ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। 16 साल बाद आखिरकार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हुई है। 

पाकिस्तान चाहती थी कि इंग्लैंड की टीम साल की शुरुआत में ही उनके साथ सीरीज खेलने आए। लेकिन इंग्लैंड की टीम के एक सूत्र ने कहा कि अगले साल की शुरूआत में इंग्लैंड टीम को श्रीलंका और भारत में श्रृंखला खेलनी है । इसके अलावा कुछ टी20 विशेषज्ञ बिग बैश लीग में व्यस्त होंगे । इसके साथी ही लागत से जुड़े मसले भी हैं । 

Open in app