Afg vs Ire, 1st Test: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत

रहमत शाह और एहसानउल्लाह जनत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: March 18, 2019 04:27 PM2019-03-18T16:27:24+5:302019-03-18T16:27:24+5:30

Afg vs Ire, 1st Test: Afghanistan beat Ireland by 7 wicket in only test match to win series | Afg vs Ire, 1st Test: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले टेस्ट में 7 विकेट से हराया।अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की।आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया।

रहमत शाह (76) और एहसानउल्लाह जनत (नाबाद 65) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की और आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान ने जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्य को मुकाबले के मैच के चौथे दिन तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद अफगानिस्तान ने रहमत शाह की 98 रनों की पारी की बदौलत 314 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 288 रनों पर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। आसान से लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम मैच के चौथे दिन तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

रहमत शाह ने पहली पारी में 98 रनों की पारी के अलावा दूसरी पारी में भी शानदार 76 रन बनाए। रहमत शाह को दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के लिए यह दूसरा टेस्ट मैच था। इससे पहले आयरलैंड को मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अफगानिस्तान ने जून 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसमें उसे पारी और 262 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Open in app