7 साल बाद एक बार फिर न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलेंगे एडम जंपा, दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे साझा

एडम जंपा (28) ने 2012 में एनएसडब्ल्यू के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था...

By भाषा | Published: June 14, 2020 07:40 PM2020-06-14T19:40:33+5:302020-06-14T19:40:33+5:30

Adam Zampa to push Test case with return to New South Wales after seven years | 7 साल बाद एक बार फिर न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलेंगे एडम जंपा, दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे साझा

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा एक बार फिर न्यू साउथ वेल्स से जुड़े हैं।

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने आगामी सत्र के लिए न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। वह सात साल तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद अपने पूर्व क्लब में लौट रहे हैं।

जंपा इस टीम में नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 और एकदिवसीय में 75 विकेट लेने वाले जंपा ने कहा, ‘‘मेरे लिए घर वापस लौटने और अपने राज्य के प्रतिनिधित्व करने की संभावना काफी मायने रखती है। मैंने यहीं से शुरुआत की और अपना जूनियर क्रिकेट भी इसी टीम के साथ खेला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दमदार टीम के साथ शील्ड क्रिकेट में खुद को परखने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे नाथन लियोन के साथ खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है।’’

Open in app