Vishnu Deo Sai: राम मंदिर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, 13 दिसंबर को लेंगे शपथ!, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2023 02:37 PM2023-12-11T14:37:59+5:302023-12-11T14:39:23+5:30

Vishnu Deo Sai: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख आदिवासी चेहरा साय को रविवार को यहां नवनिर्वाचित 54 भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया।

watch Chhattisgarh Chief Minister-designate Vishnu Deo Sai says It will be decided today when the Swearing-in ceremony will take place Raipur | Vishnu Deo Sai: राम मंदिर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, 13 दिसंबर को लेंगे शपथ!, देखें वीडियो

file photo

Highlightsराज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रविवार शाम को 59 वर्षीय साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा।सोमवार को वीआईपी रोड में भगवान श्री राम मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।

Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर में राम मंदिर में दर्शन किया और राज्य के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख आदिवासी चेहरा साय को रविवार को यहां नवनिर्वाचित 54 भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रविवार शाम को 59 वर्षीय साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और भाजपा द्वारा औपचारिक रूप से दावा पेश करने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा। राज्य के जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘‘साय ने सोमवार को वीआईपी रोड में भगवान श्री राम मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।’’

अधिकारियों ने बताया कि साय ने राज्य के सर्वांगीण विकास और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर साय ने कहा, ‘‘भगवान श्री राम का आशीर्वाद इसी तरह हम सब पर बना रहे। छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का समुचित विकास हो और छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करें, यही भगवान से हमारी कामना है।’’

अधिकारियों ने बताया कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को यहां साइंस कॉलेज मैदान में होने की संभावना है। राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से भाजपा ने 54 सीटें जीती हैं। 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीटों पर सिमट गई। राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही। 

Web Title: watch Chhattisgarh Chief Minister-designate Vishnu Deo Sai says It will be decided today when the Swearing-in ceremony will take place Raipur

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे