Assembly Elections 2023: "कल्पना नहीं थी कि चुनाव हार जाऊंगा, परिणाम बेहद अप्रत्याशीत हैं", पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 4, 2023 03:50 PM2023-12-04T15:50:01+5:302023-12-04T15:55:01+5:30

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने सोमवार को कहा कि बीते रविवार को घोषित हुए राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस और उनके लिए 'अप्रत्याशित' हैं क्योंकि उन्होंने अंबिकापुर सीट से अपनी हार की कल्पना नहीं की थी।

Assembly Elections 2023: "I did not imagine that I would lose the elections, the result was very unexpected", said former Deputy CM TS Singh Deo | Assembly Elections 2023: "कल्पना नहीं थी कि चुनाव हार जाऊंगा, परिणाम बेहद अप्रत्याशीत हैं", पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsटीएस सिंह देव ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम बेहद अप्रत्याशित और चौंकाने वाले रहेउन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में किसी को अंदाजा नहीं था कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगीटीएस सिंहदेव ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद चुनाव हार जाऊंगा

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने सोमवार को कहा कि बीते रविवार को घोषित हुए राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस और उनके लिए 'अप्रत्याशित' हैं क्योंकि उन्होंने अंबिकापुर सीट से अपनी हार की कल्पना नहीं की थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में किसी को अंदाजा नहीं था कि कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा, "इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद चुनाव हार जाऊंगा या कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में सत्ता में नहीं आएगी। क्या परिणाम से पहले ऐसा कोई अनुमान लगा सकता था कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार नहीं बना पाएगी। सभी चुनावी सर्वेक्षणों ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।''

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने अपना वोट शेयर नहीं खोया है लेकिन बीजेपी ने राजनीतिक जीत दर्ज करने के लिए अपने वोट शेयर में काफी वृद्धि की है।

उन्होंने कहा, "हमें अपनी हार का आत्मनिरीक्षण करना होगा। मीडिया के सारे सर्वे यहां फेल हो गए। हमें उम्मीद थी कि बीजेपी को जितनी सीटें मिलीं, उतनी ही सीटें मिलेंगी। कांग्रेस का वोट कम नहीं हुआ। हमारा वोट शेयर पिछली बार के बराबर ही रहा, लेकिन बीजेपी अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है।"

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से, भाजपा ने 54 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं। रविवार को घोषित चुनाव परिणामों में सिंह देव अपनी सीटें हार गए। उन्हें भाजपा के राजेश अग्रवाल ने 94 वोटों से हरा दिया।

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए सभी पार्टियों के कुल 1,181 उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हुए। सूबे में दो चरणों में मतदान हुआ था, पहले चरण में 7 नवंबर को 223 उम्मीदवार शामिल हुए थे और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 958 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी थी।

Web Title: Assembly Elections 2023: "I did not imagine that I would lose the elections, the result was very unexpected", said former Deputy CM TS Singh Deo

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे