जी बोर्ड ने ईजीएम बुलाने के इनवेस्को के अनुरोध को ठुकराया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:03 IST2021-10-01T17:03:54+5:302021-10-01T17:03:54+5:30

Zee Board turns down Invesco's request to convene EGM | जी बोर्ड ने ईजीएम बुलाने के इनवेस्को के अनुरोध को ठुकराया

जी बोर्ड ने ईजीएम बुलाने के इनवेस्को के अनुरोध को ठुकराया

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका को हटाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने के शेयरधारकों, इनवेस्को और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

शुक्रवार को हुई बैठक में, कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने अल्पांश शेयरधारकों की मांग को खारिज कर दिया और उसे अवैध करार दिया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक अक्टूबर 2021 को हुई बैठक में, बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि मांग गलत और अवैध है। इस बारे में इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड्स और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी को सूचना दे दी गयी है कि कंपनी असाधारण आम बैठक बुलाने में असमर्थ है।’’

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने बृहस्पतिवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए ईजीएम बुलाने के इनवेस्को के अनुरोध पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया था।

अमेरिकी कंपनी इनवेस्को ने ईजीएम बुलाने, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका के साथ-साथ दो अन्य निदेशकों को हटाने तथा छह नए निदेशकों की नियुक्ति के साथ बोर्ड का पुनर्गठन करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी।

कंपनी के अनुसार, अनुभवी पेशेवरों वाले बोर्ड ने मांग के विभिन्न कानूनी और सांविधिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और चर्चा की।

अल्पांश शेयरधारकों की याचिका पर एनसीएलटी चार अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड (पूर्व में इनवेस्को ओपनहेइमेर डेवलपिंग मार्केटिंग्स फंड) का ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड के साथ जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में 17.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zee Board turns down Invesco's request to convene EGM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे