Yes Bank की निकासी सीमा पर लगी रोक 18 मार्च को होगी खत्म, सरकार ने बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की, जानें रिकवरी प्लान

By पल्लवी कुमारी | Published: March 14, 2020 10:21 AM2020-03-14T10:21:33+5:302020-03-14T10:21:33+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था।

Yes Bank: Rescue plan takes effect, withdrawal limit to go in '3 working days' | Yes Bank की निकासी सीमा पर लगी रोक 18 मार्च को होगी खत्म, सरकार ने बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की, जानें रिकवरी प्लान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights यस बैंक की योजना 13 मार्च को अधिसूचित की गई थी इसलिए बैंक पर लगी रोक तीसरे काम-काजी दिवस यानि 18 मार्च को हटा ली जाएगी।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को संकट-ग्रसित यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिली है।

नई दिल्ली:  केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने  सरकारी अधिसूचना जारी कर बताया है कि यस बैंक (Yes Bank) पर लगी रोक 18 मार्च की शाम छह बजे से हटा ली जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कल 'यस बैंक लिमिटेड पुनर्निर्माण योजना, 2020' को अधिसूचित किया। अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के मुताबिक 3 दिनों के अंदर बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे और एक नया बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI) के कम से कम 2 निदेशक होंगे। अधिसूचना जारी होने के सात दिनों के अंदर कार्यभार संभाल लेगा। वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया गया है।  

'Yes Bank Ltd Reconstruction Scheme, 2020' notified by Union Finance Ministry, yesterday. The moratorium on the bank will be lifted within 3 days of the notification and a new board, having at least 2 directors of SBI, will take over within 7 days of the issuance of notification. pic.twitter.com/rR0eHVtVY3

— ANI (@ANI) March 14, 2020

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को संकट-ग्रसित यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिली है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इसकी जानकारी दी है। एसबीआई ने बीएसई को बताया, ‘‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 11 मार्च को हुई बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदने को मंजूरी दी गयी। अभी इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष हैं।’’ इस सौदे के बाद यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी उसकी कुल भुगता पूंजी के 49 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी।

गजट अधिसूचना में बताया गया कि यस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था।

 यस बैंक की योजना 13 मार्च को अधिसूचित की गई थी इसलिए बैंक पर लगी रोक तीसरे काम-काजी दिवस यानि 18 मार्च को हटा ली जाएगी।

Web Title: Yes Bank: Rescue plan takes effect, withdrawal limit to go in '3 working days'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे