विश्व सीमा शुल्क संगठन ने सीआरसीएल को क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी

By भाषा | Published: March 2, 2021 10:10 PM2021-03-02T22:10:35+5:302021-03-02T22:10:35+5:30

World Customs Organization recognizes CRCL as Regional Customs Laboratory | विश्व सीमा शुल्क संगठन ने सीआरसीएल को क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी

विश्व सीमा शुल्क संगठन ने सीआरसीएल को क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी

नयी दिल्ली, दो मार्च विश्व सीमा शुल्क संगठन ने मंगलवार को एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिये सेंट्रल रेवेन्यू कंट्रोल लैबोरेटरी (सीआरसीएल) को क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता दी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अंतर्गत आने वाला सीआरसीएल को आज (मंगलवार) एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिये विश्व सीमा शुल्क संगठन के क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला (आरसीएल) के रूप में मान्यता दी गयी।’’

सीआरसीएल का गठन 1939 में हुआ। यह 14 राजस्व प्रयोगशालाओं का मुख्यालय है।

इन प्रयोगशालाओं को पिछले तीन साल में उन्नत किया गया है। कुल 80 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं।

क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला के रूप में मान्यता से सीआरसीएल क्षेत्र में चुनिंदा सीमा शुल्क प्रयोगशालाओं में शामिल हो गया है जैसा कि जापान और कोरिया में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World Customs Organization recognizes CRCL as Regional Customs Laboratory

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे