चाय बोर्ड उद्योग में काम कर रहे कामगारों के लिये कल्याणकारी योजना पर कर रहा काम

By भाषा | Published: February 10, 2021 11:35 PM2021-02-10T23:35:10+5:302021-02-10T23:35:10+5:30

Working on welfare scheme for workers working in tea board industry | चाय बोर्ड उद्योग में काम कर रहे कामगारों के लिये कल्याणकारी योजना पर कर रहा काम

चाय बोर्ड उद्योग में काम कर रहे कामगारों के लिये कल्याणकारी योजना पर कर रहा काम

कोलकाता, 10 फरवरी भारतीय चाय बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह उद्योग के कर्मचारियों के लिये विशेष कल्याणकारी योजना पर काम कर रहा है। बजट में असम और पश्चिम बंगाल में चाय बगानों में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिये 1,000 करोड़ रुपये आबंटित किये जाने के प्रस्ताव के बाद बोर्ड यह कदम उठा रहा है।

बोर्ड ने कहा कि वह योजना के क्रियान्वयन के लिये उसे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को सौंपेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि सरकार दोनों राज्यों के चाय बगानों में काम करने वाले कामगारों खासकर महिलाओं और उनके बच्चों के लिये 1,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी।

बोर्ड के बयान के अनुसार योजना स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी होगी।

बयान में कहा गया है कि असम और पश्चिम बंगाल में चाय उद्योग में करीब 6.23 लाख महिलाएं काम करती हैं। देश में कुल चाय उत्पादन में इन दोनों राज्यों की हिस्सेदारी करीब 81 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Working on welfare scheme for workers working in tea board industry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे