विप्रो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 35.6% बढ़ा, सितंबर तिमाही में आय में 5-7% प्रतिशत वृद्धि अनुमान

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:07 IST2021-07-15T18:07:09+5:302021-07-15T18:07:09+5:30

Wipro's net profit up 35.6% in June quarter, 5-7% percent growth in earnings in September quarter | विप्रो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 35.6% बढ़ा, सितंबर तिमाही में आय में 5-7% प्रतिशत वृद्धि अनुमान

विप्रो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 35.6% बढ़ा, सितंबर तिमाही में आय में 5-7% प्रतिशत वृद्धि अनुमान

नयी दिल्ली, 15 जुलाई सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 35.6 प्रतिशत उछलकर 3,242.6 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 2,390.4 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

विप्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय जून 2021 तिमाही में 22.3 प्रतिशत बढ़कर 18,252.4 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसकी आय 14,913.1 करोड़ रुपये थी।

अपना ज्यादातर कारोबार आईटी सेवाओं से प्राप्त करने वाली विप्रो ने कहा कि उसे अगली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में आय 253.5 करोड़ डॉलर से 258.3 करोड़ डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान है। यानी आय में तिमाही आधार पर 5 से 7 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

विप्रो की आईटी सेवा खंड में आय 2021-22 की पहली तिमाही में 241.45 करोड़ डॉलर रही। यह तिमाही आधार पर 12.2 प्रतिशत और सालाना आधार पर 25.7 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने जून तिमाही के लिये आय में 2 से 4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था।

विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक थियेरी डेलपोर्टे ने कहा कि महामारी के गंभीर संकट के बावजूद, हमारा प्रदर्शन तिमाही के दौरान अच्छा रहा। ‘‘आय में तिमाही आधार पर 12.2 प्रतिशत की वृद्धि हमारे अनुमान के दायरे से काफी आगे रही...।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध के साथ आने वाले समय में प्रतिभाओं और क्षमता विकास में निवेश करती रहेगी।

कंपनी की आईटी सेवा से जुड़े कार्यबल की संख्या 2 लाख से ऊपर 2,09,890 पहुंच गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro's net profit up 35.6% in June quarter, 5-7% percent growth in earnings in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे