थोक महंगाई पिछले दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर, आलू-प्याज सहित खाने-पीने तक सभी के बढ़े दाम

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 15, 2018 04:49 PM2018-10-15T16:49:44+5:302018-10-15T16:55:07+5:30

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने तथा खाद्य पदार्थों के महंगा होने से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 5.13 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

wholesale price index before 2 months record wholesale price inflation | थोक महंगाई पिछले दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर, आलू-प्याज सहित खाने-पीने तक सभी के बढ़े दाम

थोक महंगाई पिछले दो महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर, आलू-प्याज सहित खाने-पीने तक सभी के बढ़े दाम

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने तथा खाद्य पदार्थों के महंगा होने से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 5.13 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 4.53 प्रतिशत तथा पिछले साल सितंबर में 3.14 प्रतिशत थी।

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों में अगस्त के जहां 4.04 प्रतिशत की गिरावट रही वहीं सितंबर में इसमें और 0.21 प्रतिशत गिरावट रही। सब्जियों में सितंबर में 3.83 प्रतिशत अपस्फीति रही जो कि अगस्त में 20.18 प्रतिशत रही थी।

ईंधन एवं बिजली बास्केट में महंगाई पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल 16.65 प्रतिशत बढ़ गई। पेट्रोल और डीजल की मुद्रास्फीति क्रमश: 17.21 प्रतिशत और 22.18 प्रतिशत रही तथा एलपीजी की मुद्रास्फीति 33.51 प्रतिशत रही।

खाद्य पदार्थों में आलोच्य माह के दौरान आलू 80.13 प्रतिशत महंगा हो गया जबकि प्याज एवं फलों के दाम क्रमश: 25.23 प्रतिशत और 7.35 प्रतिशत कम हुए। दालों के दाम भी 18.14 प्रतिशत गिरे।

इक्रा की प्रधान अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि हालिया कुछ दिनों में कच्चा तेल कुछ नरम हुआ है और उत्पाद शुल्क तथा वैट में कमी करने से भी ईंधनों पर राहत मिलेगी। लेकिन कमजोर रुपया इस महीने थोक मुद्रास्फीति को बढ़ाता रहेगा।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुख्य अर्थशास्त्री डी.के.पंत ने कहा कि पिछले पांच महीनों से थोक मुद्रास्फीति चार प्रतिशत से अधिक है जिससे पता चलता है कि मांग मजबूत बनी हुई है लेकिन मांग वृद्धि की दर में क्रमिक कमी हो रही है।

पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों में सितंबर महीने के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति भी अगस्त के 3.69 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

Web Title: wholesale price index before 2 months record wholesale price inflation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे