व्हाइटहैट जूनियर अपने ग्राहकों के लिए संगीत पाठ्यक्रम भी शुरू करेगी

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:48 IST2021-07-23T17:48:07+5:302021-07-23T17:48:07+5:30

Whitehat Jr. will also launch music courses for its clients | व्हाइटहैट जूनियर अपने ग्राहकों के लिए संगीत पाठ्यक्रम भी शुरू करेगी

व्हाइटहैट जूनियर अपने ग्राहकों के लिए संगीत पाठ्यक्रम भी शुरू करेगी

नयी दिल्ली 23 जुलाई ऑडियो के जरिये कोडिंग और गणित की पढ़ाई प्रदान करने वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर अब भारत और अमेरिका में अपने मंच पर व्यावसायिक रूप से संगीत पाठ्यक्रम शुरू करेगी।

कंपनी ने पियानो और गिटार की ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए लगभग 800 संगीत शिक्षकों को शामिल किया है।

व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक एवं सीईओ करण बजाज ने कहा कि संगीत पाठ्यक्रम को व्यावसायिक तौर पर अभी परीक्षण के लिए सिमित ग्राहकों को ही पेश किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान बच्चों की एक पीढ़ी का अलग-अलग श्रेणी पर ध्यान केंद्रित करने पर हैं। इसके लिए संगीत सबसे उचित है। हमारा मानना ​​है कि संगीत और कलाएं बच्चे के विकास के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम हर बच्चे की पहुंच को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीत शिक्षकों तक पहुंचना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि हमारी योजना भारतीय शिक्षकों के साथ भारत और अमेरिका में इस श्रेणी को शुरू करने की है। इसके तुरंत बाद लगभग दो सप्ताह के समय में हम ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी संगीत पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। ब्राज़ील और मेक्सिको में हम अपनी सेवाएं करीब छह सप्ताह बाद शुरू करेंगे।’

कंपनी ने कहा कि उसका संगीत पाठ्यक्रम की कीमत 3,299 रुपये से शुरू है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whitehat Jr. will also launch music courses for its clients

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे