व्हील्स इंडिया ने पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ के पूंजी निवेश की योजना बनाई

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:19 IST2021-05-22T19:19:19+5:302021-05-22T19:19:19+5:30

Wheels India plans 100 crore capital investment for wind energy sector | व्हील्स इंडिया ने पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ के पूंजी निवेश की योजना बनाई

व्हील्स इंडिया ने पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ के पूंजी निवेश की योजना बनाई

चेन्नई 22 मई स्टील के पहिये बनाने वाली कंपनी व्हील्स इंडिया ने पवन ऊर्जा क्षेत्र के कारोबार में इस वर्ष 100 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है और उसकी चेन्नई में नया कारखाना लगाने की योजना है।

व्हील्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने शनिवार को यहां बताया कि कंपनी इस राशि का एक अच्छा खासा हिस्सा एल्युमीनियम ढलाई संयंत्र के दूसरे चरण में लगाने पर भी विचार करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ कंपनी 100 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बना रही है और यह चेन्नई के पास तेरवाय कांडीगाइ में पवन ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित आपूर्ति के लिए एक नया संयंत्र स्थापित करने में लगेगा। वर्तमान में हमारी 3.50 लाख पहिये की उत्पादन क्षमता हैं जिसे हम बढ़ा कर 7.50 लाख पहिये करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2020-21 की जनवरी-मार्च को समाप्त तिमाही में निर्यात के बड़े आर्डर मिले। घरेलू कृषि ट्रेक्टर के क्षेत्र में पिछले वर्ष अच्छा प्रदर्शन रहा और मुझे विश्वास है कि हम इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

व्हील्स इंडिया को बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 25.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका लाभ 4.6 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी को 2020-21 की चौथी तिमाही में 853.3 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 544.7 करोड़ रुपये रही थी।

वही 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में उसका कुल मुनाफ़ा 6.7 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2019-20 में 54.1 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wheels India plans 100 crore capital investment for wind energy sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे