PARAKH Program: पहला राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण तीन नवंबर को, देश भर के 1.1 करोड़ विद्यार्थियों होंगे शामिल, जानें क्या है और कैसे करता है काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2023 05:38 PM2023-10-16T17:38:12+5:302023-10-16T17:39:01+5:30

PARAKH Program: सर्वेक्षण का उद्देश्य शिक्षा के उन क्षेत्रों की पहचान करना है जहां सुधार की जरूरत है और इसमें ब्लॉक स्तर तक के स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।

What is PARAKH Program? NCERT Launched India’s First National Assessment Regulator “PARAKH” | PARAKH Program: पहला राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण तीन नवंबर को, देश भर के 1.1 करोड़ विद्यार्थियों होंगे शामिल, जानें क्या है और कैसे करता है काम

सांकेतिक फोटो

Highlights राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) से पहले किया जाने वाले सर्वेक्षण है।स्कूल बोर्डों को एक साझा स्तर पर लाने का जिम्मा सौंपा गया है।राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण 2023 तीन नवंबर को निर्धारित है।

PARAKH Program: राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक ‘परख’ द्वारा पहला राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण तीन नवंबर को किया जाएगा और इसमें देश भर के 1.1 करोड़ विद्यार्थियों को शामिल जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

विभिन्न राज्यों में किए जाने वाले इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शिक्षा के उन क्षेत्रों की पहचान करना है जहां सुधार की जरूरत है और इसमें ब्लॉक स्तर तक के स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। यह शिक्षा मंत्रालय के वार्षिक राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) से पहले किया जाने वाले सर्वेक्षण है।

एनएएस जिला स्तर पर किया जाता है। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि यह ‘प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा एवं समग्र विकास के लिये ज्ञान का विश्लेषण’ (परख) द्वारा कराए जाने वाला पहला सर्वेक्षण होगा। ‘परख’ एनसीईआरटी के तहत आने वाला एक संगठन है। परख को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल बोर्डों को एक साझा स्तर पर लाने का जिम्मा सौंपा गया है।

राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण 2023 तीन नवंबर को निर्धारित है। इस सर्वेक्षण की योजना इस तरह से बनाई गई है कि यह तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सीखने के मानकों को बढ़ाए। ब्लॉक स्तर पर संचालित होने वाले इस सर्वेक्षण में शिक्षा के मूलभूत, प्रारंभिक और मध्य चरणों तक की दक्षताओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

Web Title: What is PARAKH Program? NCERT Launched India’s First National Assessment Regulator “PARAKH”

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे