वेलस्पन इंडिया के निदेशक मंडल ने 10 करोड़ डॉलर तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 4, 2021 11:55 IST2021-03-04T11:55:56+5:302021-03-04T11:55:56+5:30

Welspun India board approves raising capital up to $ 100 million | वेलस्पन इंडिया के निदेशक मंडल ने 10 करोड़ डॉलर तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी

वेलस्पन इंडिया के निदेशक मंडल ने 10 करोड़ डॉलर तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, चार मार्च वेलस्पन इंडिया के निदेशक मंडल ने एक या एक से अधिक खेप में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 750 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा कि निदेशक मंडल ने 10 करोड़ डॉलर तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह पूंजी एक या एक से अधिक साधनों के माध्यम से जुटाये जा सकते हैं, हालांकि ये साधन कर्ज, ईएसजी बांड, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर या ईसीबी आदि पर सीमित नहीं होने चाहिये।

वेलस्पन के निदेशक मंडल ने सामान्य बैठक के माध्यम से शेयरधारकों का अपेक्षित अनुमोदन प्राप्त करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी।

बीएसई पर वेलस्पन इंडिया का शेयर 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.25 रुपये पर चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Welspun India board approves raising capital up to $ 100 million

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे