WATCH: हमें अब जर्मन उपकरण खरीदना बंद कर देना चाहिए?, मंत्री पीयूष गोयल की मेट्रो में जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के साथ बातचीत वायरल, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2024 06:43 PM2024-10-28T18:43:47+5:302024-10-28T18:44:22+5:30

WATCH Piyush Goyal: आपकी जर्मन कंपनी हमें चीन में बनाई जाने वाली टनल बोरिंग मशीनों की आपूर्ति कर रही है।

WATCH We should stop buying German equipment Piyush Goyal confronts German Vice Chancellor over China blocking sale German tunnel boring machines India video | WATCH: हमें अब जर्मन उपकरण खरीदना बंद कर देना चाहिए?, मंत्री पीयूष गोयल की मेट्रो में जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के साथ बातचीत वायरल, देखें

file photo

Highlightsचीन उन्हें भारत को बेचने की अनुमति नहीं दे रहा है। हमें अब जर्मन उपकरण खरीदना बंद कर देना चाहिए।मुझे लगता है कि मुझे आपकी बात सुननी चाहिए।

WATCH Piyush Goyal: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मेट्रो में जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक के साथ बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह भारत को टनल बोरिंग मशीन की बिक्री चीन द्वारा रोके जाने का मुद्दा उठाते हुए दिखे। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दोनों नेताओं को इस मुद्दे पर बात करते हुए देखा जा सकता है। पिछले हफ्ते मेट्रो में सवारी के दौरान गोयल ने जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री हेबेक से कहा, ‘‘आपकी जर्मन कंपनी हमें चीन में बनाई जाने वाली टनल बोरिंग मशीनों की आपूर्ति कर रही है।

लेकिन चीन उन्हें भारत को बेचने की अनुमति नहीं दे रहा है। हमें अब जर्मन उपकरण खरीदना बंद कर देना चाहिए।’’ इस बातचीत के दौरान जर्मन वाइस चांसलर बैठे हुए नजर आ रहे हैं जबकि गोयल उनके पास खड़े दिख रहे हैं। हालांकि, गोयल की यह बात सुनने के बाद हेबेक भी खड़े होकर बोले, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे आपकी बात सुननी चाहिए।’’

इस वीडियो को 'लॉर्ड बेबो' नाम के एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया पर साझा किया और कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया। जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हेबेक पिछले सप्ताह दिल्ली में थे। 

Web Title: WATCH We should stop buying German equipment Piyush Goyal confronts German Vice Chancellor over China blocking sale German tunnel boring machines India video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे