लाइव न्यूज़ :

वार्डविज़ार्ड इनोवेशन की बिक्री अगस्त में चार गुना बढ़कर 2,001 इकाई पर

By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:36 IST

Open in App

बिजली से चलने वाली दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अगस्त 2021 में कुल 2,001 इकाई बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में चार गुना से अधिक है। जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत ई-स्कूटर और मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने अगस्त 2020 में कुल 374 इकाई की बिक्री की थी। इसके अलावा कंपनी ने अगस्त 2021 में सुधार के साथ रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। उसने पिछले महीने यानी जुलाई की तुलना में 112 प्रतिशत अधिक इकाई बेचीं। कंपनी को बिजली से चलने वाली कम गति की दो पहिया वाहनों की रिकॉर्ड 4,500 इकाई की बुकिंग भी प्राप्त हुई है। कंपनी ने बताया, ‘‘वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अगस्त 2021 में ई-स्कूटर और मोटरसाइकल की 2,001 इकाइयां बेचीं। यह संख्या इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 435 प्रतिशत अधिक है, जब 374 इकाई की बिक्री हुई थी।’’ कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ता ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के लिए हमारा प्राथमिक उद्देश्य देश के हर हिस्से में अपनी बाजार उपस्थिति को मजबूत करना है। हमें अपनी सभी उत्पादन श्रेणी की मांग में अच्छी वृद्धि मिल रही है।’’ उन्होंने कहा कि वाहनों की जानकारी के मामले में काफी वृद्धि हुई है। कंपनी को अपने डीलरशिप पर उच्च बुकिंग ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, विशेष तौर पर गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे बाजारों में।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि