सब्जी और फल विक्रेता फ्राजो ने सिक्स्थ सेंस, नाबार्ड से 1.1 करोड़ डॉलर जुटाये

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:26 IST2021-07-02T18:26:50+5:302021-07-02T18:26:50+5:30

Vegetable and fruit vendor Frajo raises $11 million from Sixth Sense, NABARD | सब्जी और फल विक्रेता फ्राजो ने सिक्स्थ सेंस, नाबार्ड से 1.1 करोड़ डॉलर जुटाये

सब्जी और फल विक्रेता फ्राजो ने सिक्स्थ सेंस, नाबार्ड से 1.1 करोड़ डॉलर जुटाये

मुंबई, दो जुलाई ऑनलाइन सब्जी और फल विक्रेता फ्राजो ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिक्स्थ सेंस वेंचर सहित अन्य उद्यम पूंजी निवेशकों से 1.1 करोड़ डॉलर (82.31 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटाई है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक वित्त जुटाने के इस दौर में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा समर्थित नैबवेंचर्स, और मौजूदा निवेशकों - इक्वनिमिटी वेंचर्स, मनीष चौकसी (एशियन पेंट्स के उपाध्यक्ष) और अपार ग्रुप ने भी हिस्सा लिया।

इसमें कहा गया कि वित्त जुटाने के इस नये अभियान के साथ कंपनी ताजे खाद्य पदार्थों के बिखरे बाजार को डिजिटल प्रक्रिया के जरिये इसका लाभ उठाते हुए पूरे भारत में अपने परिचालन के विस्तार के लिए तैयार है।

कंपनी के पास बेहतर सुविधा वाले छोटे-छोटे स्टोर्स हैं और वह मुंबई में 30 मिनट के भीतर सामान पहुंचाने में सक्षम है। अपनी शुरुआत के बाद पहले साल में ही कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे करने में सफलता पाई है।

सिक्सथ सेंस वेंचर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी निखिल वोरा ने कहा, ‘‘फल एवं सब्जियों का बाजार फैला हुआ है, यह आफलाइन है और इसमें अधिकतम खुदरा मूल्य और जीएसटी जैसी अड़चनें नहीं हैं। इसके साथ ही विशिष्ट आपूर्ति श्रृंखला और आर्डर की ऊंची आवृति को देखते हुये यह आनलाइन कारोबार का बड़ा अवसर देता है। ’’

फल एवं सब्जियों का कारोबार काफी पेचीदा भी है क्योंकि इसमें जल्द खराब होने वाला सामान है। ऐसे में ताजा फल एवं सब्जियों की आपूर्ति चुनौतीपूर्ण भी है। कंपनी इस चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vegetable and fruit vendor Frajo raises $11 million from Sixth Sense, NABARD

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे