वेदांता की इकाई सेसा माइनिंग देसाई सीमेंट का अधिग्रहएा करेगी
By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:24 IST2021-11-02T23:24:31+5:302021-11-02T23:24:31+5:30

वेदांता की इकाई सेसा माइनिंग देसाई सीमेंट का अधिग्रहएा करेगी
नयी दिल्ली, दो नवंबर वेदांता लि. के पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष इकाई सेसा माइनिंग कॉर्प लि. (एसएमसीएल) के निदेशक मंडल ने देसाई सीमेंट कंपनी प्राइवेट लि. के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
वेदांता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस अधिग्रहण से समूह का सीमेंट पोर्टफोलियो मजबूत हो सकेगा।
वेदांता ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘सेसा माइनिंग कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने देसाई सीमेंट के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’
एसएमसीएल ने इस बारे में शेयर खरीद करार किया है और वह देसाई सीमेंट में प्रबंधन नियंत्रण तथा 100 प्रतिशत चुकता पूंजी हासिल करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।