वेदांत जिंक इंटरनेशनल ने दक्षिण अफ्रीका में नई लौह अयस्क खान शुरू की

By भाषा | Updated: July 28, 2021 12:49 IST2021-07-28T12:49:19+5:302021-07-28T12:49:19+5:30

Vedanta Zinc International opens new iron ore mine in South Africa | वेदांत जिंक इंटरनेशनल ने दक्षिण अफ्रीका में नई लौह अयस्क खान शुरू की

वेदांत जिंक इंटरनेशनल ने दक्षिण अफ्रीका में नई लौह अयस्क खान शुरू की

जोहानिस्बर्ग, 28 जुलाई भारत की खनन कंपनी वेदांत लिमिटेड ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में खनिज समृद्ध उत्तरी केप प्रांत में ब्लैक माउंटेन माइन (बीएमएम) में एक नई लौह अयस्क खान की शुरुआत की है।

वेदांता जिंक इंटरनेशनल (वीजेडआई) के अनुसार उसने 30 लाख टन प्रतिवर्ष की लौह अयस्क परियोजना विकसित करने की दिशा में कदम उठाए हैं। एक पायलट संयंत्र से सफलतापूर्वक उत्पादन चालू होने के बाद मौजूदा वित्त वर्ष में इसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है।

वीजेडआई के कारोबार प्रमुख लक्ष्मण शेखावत ने मंगलवार को कहा, ‘‘लौह अयस्क परियोजना वीजेडआई-बीएमएम परिचालन में एक और उल्लेखनीय उत्पाद लाइन जोड़ेगी और हमारे ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पेश करेगी।’’

शेखावत ने कहा, ‘‘परियोजना का पहला भाग मौजूदा परिचालन से कच्चे माल का उपयोग करेगा और उच्च श्रेणी के लौह अयस्क और घने माध्यम पृथक्करण उत्पादों (डीएमएस) का उत्पादन करेगा, जिसका उपयोग क्रमशः स्टील और कोयला उद्योग के लिए किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की मदद से मौजूदा वीजेडआई-बीएमएम संचालन को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और किफायती बनाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta Zinc International opens new iron ore mine in South Africa

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे