गोवा में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनायेगा वेदांता

By भाषा | Updated: May 12, 2021 18:13 IST2021-05-12T18:13:53+5:302021-05-12T18:13:53+5:30

Vedanta to build 100-bed hospital in Goa | गोवा में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनायेगा वेदांता

गोवा में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बनायेगा वेदांता

नयी दिल्ली, 12 मई वेदांता लिमिटेड ने कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी ‘वेदांता सेसा गोवा आयरन ओर’ गोवा में 100 बिस्तरों वाले एक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करेगी। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यह कदम उठाया जा रहा है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "कोविड-19 मामलों के बढ़ने के साथ गोवा महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है और वेदांता सेसा गोवा आयरन ओर ने बीमारी के खिलाफ जंग में राज्य सरकार की मदद के लिए 100 बिस्तरों वाली स्वास्थ्य सुविधा स्थापित करने की प्रतिबद्धता जतायी है।"

राज्य में स्वास्थ्य सेवा सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से 100 बिस्तरों वाला स्वास्थ्य प्रतिष्ठान गोवा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध होगा और बाम्बोलिम में स्थापित किया जाएगा।

इन 100 बिस्तरों में से 80 ऑक्सीजन की सुविधा से लैस होंगे और 20 गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों की सेवा के लिए होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta to build 100-bed hospital in Goa

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे