वेदांता ने 2020-21 में सीएसआर के तहत 331 करोड़ रुपये खर्च किये

By भाषा | Published: July 21, 2021 06:24 PM2021-07-21T18:24:40+5:302021-07-21T18:24:40+5:30

Vedanta spends Rs 331 crore under CSR in 2020-21 | वेदांता ने 2020-21 में सीएसआर के तहत 331 करोड़ रुपये खर्च किये

वेदांता ने 2020-21 में सीएसआर के तहत 331 करोड़ रुपये खर्च किये

नयी दिल्ली, 21 जुलाई वेदांता समूह ने बुधवार को कहा कि उसने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 2020-21 में 331 करोड़ रुपये खर्च किये।

इससे पहले, 2019-20 में कंपनी ने सीएसआर गतिविधियों पर 296 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वेदांता समूह समाज के प्रति जो जो दायित्व है, उसके प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखकर उसने 2020-21 में उन उपायों पर 331 करोड़ रुपये खर्च किये जिसका समाज पर सकारात्मक असर पड़ता है।’’

वेदांता ने सीएसआर मद में निर्धारित जरूरत से 28 प्रतिशत या 93 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किये।

कंपनी ने सीएसआर के तहत खर्च शिक्षा, स्वास्थ्य, भरोसेमंद आजीविका, महिला सशक्तीकरण, खेल और संस्कृति, पर्यावरण तथा सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में किया, जिसका समाज के विकास पर व्यापक असर पड़ता है।

बयान के अनुसार वेदांता अपने व्यवसाय को सामाजिक रूप से जिम्मेदार, नैतिक और पर्यावरण अनुकूल तरीके से संचालित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। समूह अपने परिचालन क्षेत्रों और आसपास रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta spends Rs 331 crore under CSR in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे