वीईसीवी ने मध्य प्रदेश में नये ट्रक संयंत्र का परिचालन शुरू किया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 16:42 IST2020-12-05T16:42:41+5:302020-12-05T16:42:41+5:30

VECV commences operations of new truck plant in Madhya Pradesh | वीईसीवी ने मध्य प्रदेश में नये ट्रक संयंत्र का परिचालन शुरू किया

वीईसीवी ने मध्य प्रदेश में नये ट्रक संयंत्र का परिचालन शुरू किया

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर वीई कॉमर्सियल व्हीकल (वीईसीवी) ने शनिवार को कहा कि उसने बागरोडा, भोपाल में अपने नये ट्रक निर्माण संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया है।

वीईसीवी ने एक बयान में कहा कि संयंत्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। यह राज्य में कंपनी का आठवां संयंत्र है।

वीईसीवी ने अपने आठ संयंत्रों में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस तरह कंपनी मध्य प्रदेश के बड़े निवेशकों में से एक है।

इसके अलावा, कंपनी ने ट्रकों के निर्माण में आवश्यक कल-पुर्जों की आपूर्ति के लिये 100 से अधिक सहायक कंपनियों और अन्य आपूर्तिकर्ताओं को आकर्षित किया है।

कंपनी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उसने आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों सहित 30 हजार से अधिक लोगों के लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न किया है।

वीईसीवी के एमडी एवं सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘घरेलू मांग को पूरा करने के साथ ही यह संयंत्र निर्यात बाजारों की आवश्यकताएं पूरा करने में भी योगदान देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VECV commences operations of new truck plant in Madhya Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे