विभिन्न नियामकीय एजेंसियों को एकल खिड़की व्यवस्था के साथ एकीकरण की जरूरत: औषधि सचिव

By भाषा | Updated: March 25, 2021 23:51 IST2021-03-25T23:51:22+5:302021-03-25T23:51:22+5:30

Various regulatory agencies need integration with single window system: Drug Secretary | विभिन्न नियामकीय एजेंसियों को एकल खिड़की व्यवस्था के साथ एकीकरण की जरूरत: औषधि सचिव

विभिन्न नियामकीय एजेंसियों को एकल खिड़की व्यवस्था के साथ एकीकरण की जरूरत: औषधि सचिव

नयी दिल्ली, 25 मार्च चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिये घरेलू उत्पादन को लेकर प्रोत्साहन के साथ विभिन्न नियामकीय एजेंसियों को एकल खिड़की व्यवस्था के साथ एकीकरण की जरूरत है। औषधि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन आने वाला औषधि विभाग की सचिव एस अपर्णा के हवाले से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि चिकित्सा उपकरण उद्योग संचयी आधार पर सालाना 15 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य से जुड़े अन्य क्षेत्रों के मुकाबले उच्च वृद्धि की काफी संभावना है।

चिकित्सा उपकरण प्रदर्शनी 2021 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें कई सारे उत्पाद आते हैं। इसमें डायग्नोस्टिक किट से लेकर अन्य उपकरण शामिल हैं।

सचिव ने कहा कि अत: इसके लिये एक अलग रुख की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरणों के लिये प्रोत्साहन के अलावा विभिन्न नियामकीय एजेंसियों को एकल खिड़की प्रणाली के साथ एकीकरण की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Various regulatory agencies need integration with single window system: Drug Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे