उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की

By भाषा | Published: February 8, 2021 04:44 PM2021-02-08T16:44:36+5:302021-02-08T16:44:36+5:30

Uttarakhand glacier disaster: JPVL shut down Vishnuprayag hydropower project | उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा: जेपीवीएल ने विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना बंद की

नयी दिल्ली, आठ फरवरी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल) ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर उसने एहतियात के तौर पर अपनी विष्णुप्रयाग जल विद्युत परियोजना को बंद कर दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार बाढ़ की चेतावनी के बाद बिजली संयंत्र को बंद कर दिया।

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को एक ग्लेशियर टूट गया था, जिससे धौली गंगा नदी में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई और इसके किनारों पर रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। इस दुर्घटना में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

जेपीवीएल की 400 मेगावाट क्षमता वाली विष्णु्प्रयाग जल विद्युत परियोजना अलकनंदा नदी के बैराज पर स्थित है।

कंपनी ने कहा कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट संचालक के रूप में वह इस त्रासद घटना से दुखी है और इस आपदा से उसके संयंत्र में कामकाज भी प्रभावित हुआ है।

जेपीवीएल ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं का विश्लेषण कर रहे हैं और परियोजना को पूर्व स्थिति में लाने में लगने वाले समय का आकलन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि परियोजना कुछ दिनों में सफाई पूरी होने और सभी पहलुओं की जांच के बाद फिर शुरू हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand glacier disaster: JPVL shut down Vishnuprayag hydropower project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे