यूटीआई का कर बाद मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 155 करोड़ पर

By भाषा | Updated: July 29, 2021 20:11 IST2021-07-29T20:11:04+5:302021-07-29T20:11:04+5:30

UTI's profit after tax rises to 155 crores in the first quarter | यूटीआई का कर बाद मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 155 करोड़ पर

यूटीआई का कर बाद मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 155 करोड़ पर

नयी दिल्ली 29 जुलाई यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर प्रावधान के बाद लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 155.03 करोड़ रुपये हो गया।

यूटीआई एएमसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कर के बाद 101.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बढ़कर 350.11 करोड़ रुपये रही। जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 270.37 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में यूटीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत संपत्तियां औसतन 1,87,210 करोड़ रुपये थीं।

यूटीआई एएमसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इम्तियाजुर रहमान ने कहा, ‘‘बाजार की अस्थिरता और महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितता के दौरान भी हमने म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों के बढ़ते लगाव को देखा है। यूटीआई एएमसी भी मजबूत स्थिति में है और विकास की गति को बनाए रखना जारी रखे हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UTI's profit after tax rises to 155 crores in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे