व्हाट्सऐप की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे निजता शर्तें स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ता
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:56 IST2021-05-10T20:56:42+5:302021-05-10T20:56:42+5:30

व्हाट्सऐप की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे निजता शर्तें स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ता
नयी दिल्ली, 10 मई व्हाट्सऐप ने आज कहा कि उसके नए निजता अपडेट को स्वीकार न करने के लिए कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा लेकिन "कई हफ्तों" के बाद इन विवादित शर्तों को स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ता अपनी चैट सूची नहीं देख पाएंगे और आखिरकार उनकी ऐप पर आने वाले फोन कॉल या वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।
पिछले हफ्ते फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक की उसकी समयसीमा तक उसकी निजता नीति अपडेट को स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ताओं के खाते डिलीट नहीं किए जाएंगे।
व्हाट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जिन लोगों को शर्तों को पढ़ने या स्वीकार करने का मौका नहीं मिला है, वह उन्हें इन शर्तों के बारे में याद दिला रहा है और कई हफ्तों के बाद "लोगों को मिलने वाला यह रिमाइंडर सख्त हो जाएगा।"
हालांकि कंपनी ने इन रिमाइंडर के लिए तय की गयी समयसीमा के बारे में नहीं बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।