अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने पूर्वोत्तर की 25 महिला उद्यमियों को दिया प्रशिक्षण

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:31 IST2021-11-13T18:31:42+5:302021-11-13T18:31:42+5:30

US consulate trained 25 women entrepreneurs from Northeast | अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने पूर्वोत्तर की 25 महिला उद्यमियों को दिया प्रशिक्षण

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने पूर्वोत्तर की 25 महिला उद्यमियों को दिया प्रशिक्षण

कोलकाता, 13 नवंबर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने वैश्विक उद्यमिता सप्ताह के तहत शिलांग स्थित गैर-लाभकारी संस्था के साथ साझेदारी में पूर्वोत्तर राज्यों की 25 महिला उद्यमियों के लिए यहां एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।

इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कोलकाता स्थित अमेरिकन सेंटर में 12-13 नवंबर को किया गया।

अमेरिकी विदेश विभाग के शिक्षा और सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा वित्त पोषित महिला उद्यमी अकादमी (एडब्ल्यूई) कार्यक्रम 50 से अधिक देशों में आयोजित किया जा रहा है। भारत में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।

अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने कहा, ‘‘अमेरिका उद्यमिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में दृढ़ता से विश्वास करता है, और महिलाओं की समानता के लिए मजबूती से खड़ा है।’’

वाणिज्य दूतावास ने अपने बयान में कहा कि 19 नवंबर से बिहार और झारखंड में भी स्थानीय महिला उद्यमियों के लिए ऐसी ही कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US consulate trained 25 women entrepreneurs from Northeast

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे