यूपीएल ने चार राज्यों में आठ अस्पतालों में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किये
By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:05 IST2021-05-28T22:05:47+5:302021-05-28T22:05:47+5:30

यूपीएल ने चार राज्यों में आठ अस्पतालों में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किये
नयी दिल्ली 28 मई कृषि रसायन निर्माता कंपनी यूपीएल लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आठ अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किये है।
कंपनी ने कहा कि उसने गुजरात में अपने चार नाइट्रोजन संयंत्रों को ऑक्सीजन के उत्पादन और वितरण के काम में लगा दिया है।
उसने वाराणसी के चौका घाट में सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज, वापी में हरिया एल जी रोटरी अस्पताल, अंकलेश्वर में जयबेन अस्पताल और जम्बूसर, भरूच में सरकारी अस्पताल में संयंत्र लगाए हैं।
यूपीएल ने नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एक ऑक्सीजन संयंत्र भी स्थापित किया है तथा इंदौर, ग्वालियर और वाराणसी में अतिरिक्त तीन ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है।
कंपनी ने कहा कि ये सभी आठ ऑक्सीजन संयंत्र एक हजार कोविड बिस्तरों के लिए पर्याप्त चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे। उसने गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थानीय मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, कोविड दवा किट की भी आपूर्ति की है।
यूपीएल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जय श्रॉफ ने कहा, ‘‘हमें अपने कर्मचरियों पर गर्व है जिन्होंने नाइट्रोजन को ऑक्सीजन में बदलने का अनूठा समाधान विकसित करके इस कठिन समय में शानदार प्रदर्शन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।