UP Budget 2024: स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार का बड़ा कदम, NHM के अंतर्गत 7350 करोड़ रुपए आवंटित

By आकाश चौरसिया | Published: February 5, 2024 01:32 PM2024-02-05T13:32:58+5:302024-02-05T13:43:19+5:30

मुख्यमंत्री योगी अपने लगातार दूसरे कार्यकाल का आठवां बजट वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए पेश कर रही है। साथ ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया।

UP Budget 2024 Government took a big step in the health sector give 7530 crore under NHM | UP Budget 2024: स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार का बड़ा कदम, NHM के अंतर्गत 7350 करोड़ रुपए आवंटित

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsएनएचएम के जरिए योगी सरकार ने दिए 7350 करोड़ रुपएमातृ मुत्यु दर 2022 में 167 प्रति लाख हो गईशिशु मृत्यु दर साल 2020 में 38 प्रति हजार पहुंची

UP Budget 2024: सीएम योगी अपने लगातार दूसरे कार्यकाल का आठवां बजट वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए पेश कर रही है। साथ ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस बार यूपी सरकार ने सबसे बड़ा बजट करीब 7.36 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है और वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि इस बार 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं सामने लाई जानी हैं।  
 
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 7350 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्त-वर्ष 2024-25 में 7350 करोड़ रुपये आवंटित होने पर वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।

मातृ और शिशु मुत्यु दर 
वित्‍त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से मातृ मुत्यु दर साल 2014 में 285 प्रति लाख से कम होकर साल 2022 में 167 प्रति लाख हो गया है। दूसरी तरफ शिशु मृत्यु दर वर्ष 2014 में 48 प्रति हजार से कम होकर साल 2020 में 38 प्रति हजार हो गई है। साल 2017 की तुलना में वर्ष 2023 में ए0ई0एस0 (एक्यूट इन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम) रोगियों की संख्या में 76 प्रतिशत तथा मृत्यु दर में 98 प्रतिशत की कमी एवं जे0ई0 (जापानी इन्सिफेलाइटिस) के रोगियों की संख्या में 85 फीसदी तथा मृत्यु में 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Web Title: UP Budget 2024 Government took a big step in the health sector give 7530 crore under NHM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे