अमेजन के न्यूयॉर्क वेयरहाउस में यूनियन गठन की कवायद आगे बढ़ी

By भाषा | Updated: October 26, 2021 11:47 IST2021-10-26T11:47:25+5:302021-10-26T11:47:25+5:30

Union formation exercise goes ahead at Amazon's New York warehouse | अमेजन के न्यूयॉर्क वेयरहाउस में यूनियन गठन की कवायद आगे बढ़ी

अमेजन के न्यूयॉर्क वेयरहाउस में यूनियन गठन की कवायद आगे बढ़ी

न्यूयॉर्क, 26 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड ने कहा है कि न्यूयॉर्क में अमेजन वितरण केंद्र में यूनियन के गठन के लिए कर्मचारियों की पर्याप्त रुचि है।

इससे पहले सोमवार को यूनियन के आयोजकों ने बोर्ड को मजदूर संघ के पक्ष में सैकड़ों हस्ताक्षर सौंपे, जो यूनियन के गठन के लिए मतदान की दिशा में एक प्रमुख कदम है।

यदि यह कवायद सफल हुई तो अमेरिकी के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर में यह पहली यूनियन होगी।

अमेजन में यूनियन के गठन के लिए पिछले एक साल में यह दूसरी कोशिश है। इससे पहले अलबामा में ऐसी ही कोशिश हो चुकी है।

ताजा घटनाक्रम के संबंध में अमेजन के पूर्व कर्मचारी और अब नवेली अमेजन लेबर यूनियन का नेतृत्व कर रहे क्रिश्चियन स्मॉल ने कहा, ‘‘यह एक छोटी सी जीत है। हम जानते हैं कि लड़ाई अभी शुरू हुई है।’’

माना जा रहा है कि करीब 5500 कर्मचारियों में कम से कम 30 प्रतिशत से यूनियन के पक्ष में हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद यूनियन के लिए मतदान का रास्ता साफ हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union formation exercise goes ahead at Amazon's New York warehouse

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे