जनवरी-मार्च 2021 में बेरोजगारी दर 9.3 प्रतिशत: एनएसओ सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:26 IST2021-11-30T21:26:33+5:302021-11-30T21:26:33+5:30

Unemployment rate 9.3 percent in January-March 2021: NSO survey | जनवरी-मार्च 2021 में बेरोजगारी दर 9.3 प्रतिशत: एनएसओ सर्वेक्षण

जनवरी-मार्च 2021 में बेरोजगारी दर 9.3 प्रतिशत: एनएसओ सर्वेक्षण

(पहले और तीसरे पैरा में सुधार के साथ रिपीट)

नयी दिल्ली, 30 नवंबर शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2021 में बढ़कर 9.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी अवधि में 9.1 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले श्रम बल सर्वेक्षण में यह पता चला है।

बेरोजगारी दर को श्रम बल में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।

10वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए शहरी क्षेत्रों में सीडब्ल्यूएस (वर्तमान साप्ताहिक स्थिति) के हिसाब से बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 10.3 प्रतिशत थी।

सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि शहरी क्षेत्रों (15 वर्ष और उससे अधिक उम्र) में महिलाओं की बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2021 में बढ़कर 11.8 प्रतिशत हो गयी, जो एक साल पहले 10.6 प्रतिशत थी। वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2020 में यह 13.1 प्रतिशत थी।

पुरुषों के मामलों में यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में जनवरी-मार्च 2021 में 8.6 प्रतिशत पर स्थिर बनी रही। अक्टूबर-दिसंबर में यह बेरोजगारी दर 9.5 प्रतिशत थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unemployment rate 9.3 percent in January-March 2021: NSO survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे