अनअकैडमी का नयी श्रेणियों में विस्तार का इरादा, अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी नजर

By भाषा | Updated: December 5, 2021 17:12 IST2021-12-05T17:12:32+5:302021-12-05T17:12:32+5:30

Unacademy intends to expand into new categories, also keeping an eye on the international market | अनअकैडमी का नयी श्रेणियों में विस्तार का इरादा, अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी नजर

अनअकैडमी का नयी श्रेणियों में विस्तार का इरादा, अंतरराष्ट्रीय बाजार पर भी नजर

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर ऑनलाइन शिक्षा मंच अनअकैडमी ने अगले कुछ वर्षों में नयी श्रेणियों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार की योजना बनाई है। कंपनी के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने रविवार को यह बात कही।

सैनी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी के मंच पर 40 से अधिक परीक्षा श्रेणियां हैं और हाल ही में स्विफलर्न के अधिग्रहण के साथ वह के-12 श्रेणी में तेजी से विस्तार कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक परीक्षा तैयारी कराने वाली कंपनी के रूप में शुरुआत की और तब हमारे पास दो-तीन श्रेणियां थीं। हमने तीन साल पहले जेईई और अन्य श्रेणियों में विस्तार किया। तीन-चार महीने पहले हमने न्यायिक श्रेणी शुरू की है।’’

सैनी ने कहा, ‘‘ऐसी बहुत सारी परीक्षाएं हैं जहां हम अभी नहीं हैं। साथ ही हम अभी आठ से नौ राज्यों में हैं। कई राज्य अभी बाकी हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ अगले 6-12 महीनों में एक या दो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जाएगी।

हालांकि, सैनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unacademy intends to expand into new categories, also keeping an eye on the international market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे