ब्रिटेन का 'चायवाला' भारत में करेगा निवेश, इस कंपनी से हाथ मिलाया

By भाषा | Published: October 25, 2018 05:56 AM2018-10-25T05:56:17+5:302018-10-25T05:56:17+5:30

फ्रेंचाइजी इंडिया ने बयान में कहा, "चायवाला अपनी विशेष कॉफी और चाय के साथ मसाला चिप्स, बॉम्बे सैंडविच, चिल्ली पनीर, बटर चिकन, रोटी, पराठा और भारतीय नास्ता समेत अन्य उत्पादों की पेशकश करेगा।" 

UK's 'Chaiwala' will invest in India, join hands with this company | ब्रिटेन का 'चायवाला' भारत में करेगा निवेश, इस कंपनी से हाथ मिलाया

ब्रिटेन का 'चायवाला' भारत में करेगा निवेश, इस कंपनी से हाथ मिलाया

फ्रेंचाइजी इंडिया ने ब्रिटेन के चर्चित भारतीय नास्ता एवं चाय ब्रांड 'चायवाला' के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत चायवाला की अगले पांच साल में भारत में 150 से 200 रेस्तरां खोलने की योजना है। 

कंपनी ने कहा कि भारत में चायवाला ब्रांड को स्थापित करने के लिये उसने इस सप्ताह ब्रिटेन की कंपनी (चायवाला) के साथ मास्टर फ्रेंचाइजी समझौता किया है। चायवाला के एक रेस्तरां पर 40 लाख रुपये का निवेश होने का अनुमान है।

फ्रेंचाइजी इंडिया ने बयान में कहा, "चायवाला अपनी विशेष कॉफी और चाय के साथ मसाला चिप्स, बॉम्बे सैंडविच, चिल्ली पनीर, बटर चिकन, रोटी, पराठा और भारतीय नास्ता समेत अन्य उत्पादों की पेशकश करेगा।" 

रेस्तरां के तौर चायवाला की शुरुआत 2015 में हुयी थी। तब से लेकर अब तक उसके ब्रिटेन में 15 स्टोर हैं। उसकी योजना 2020 तक इसे बढ़ाकर 45 करने की है। 

Web Title: UK's 'Chaiwala' will invest in India, join hands with this company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे