त्रिपुरा में दो दिन का व्यापार शिखर सम्मेलन कल से

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:59 IST2021-12-08T16:59:21+5:302021-12-08T16:59:21+5:30

Two day business summit in Tripura from tomorrow | त्रिपुरा में दो दिन का व्यापार शिखर सम्मेलन कल से

त्रिपुरा में दो दिन का व्यापार शिखर सम्मेलन कल से

अगरतला, सात दिसंबर त्रिपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार से यहां प्रज्ञा भवन में दो दिन के व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन सरकार के गठन के बाद से यह पूर्वोत्तर के राज्य में इस तरह का पहला कार्यक्रम है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य की और बाहर की लगभग 80 औद्योगिक कंपनियों के 'डेस्टिनेशन त्रिपुरा-इन्वेस्टमेंट समिट-2021' में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

त्रिपुरा सरकार ने इससे पहले मुंबई और दिल्ली में व्यापार सम्मेलनों की मेजबानी की थी।

राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य सचिव डॉ पी के गोयल ने कहा, "हमें विश्वास है कि शिखर सम्मेलन का राज्य के औद्योगिक परिदृश्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two day business summit in Tripura from tomorrow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे