एस्सेल समूह की कंपनियों को 392 करोड़ रुपये का बोगस आईटीसी देने के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 5, 2021 18:09 IST2021-03-05T18:09:02+5:302021-03-05T18:09:02+5:30

Two arrested for giving bogus ITC worth Rs 392 crore to Essel Group companies | एस्सेल समूह की कंपनियों को 392 करोड़ रुपये का बोगस आईटीसी देने के मामले में दो गिरफ्तार

एस्सेल समूह की कंपनियों को 392 करोड़ रुपये का बोगस आईटीसी देने के मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच मार्च जीएसटी अधिकारियों ने एस्सेल समूह की कंपनियों को मुखौटा कंपनियों के जरिये 392 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने वस्तुओं और सेवाओं की वास्तविक आपूर्ति के बिना आईटीसी दिया।

केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली (पूर्व) के अधिकारियों ने जाली कंपनियों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इन जाली कंपनियों का परिचालन नरेश धौंढियाल द्वारा देवेंद्र कुमार गोयल के साथ सांठगाठ में किया जा रहा था। गोयल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि धौंढियाल और गोयल दोनों एस्सेल समूह के पूर्व कर्मचारी हैं। हालांकि, दोनों अभी कंपनी के साथ नहीं जुड़े हैं लेकिन वे समूह को आईटीसी दे रहे थे।

मंत्रालय ने कहा कि मुखौटा और जाली कंपनियों के जरिये एस्सेल समह को वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के बिना आईटीसी देने के लिए कई फर्जी कंपनियों का गठन किया गया था।

मंत्रालय ने कहा कि यह काम एस्सेल समूह को गलत तरीके से आईटीसी देने, आयकर से बचने के लिए खर्च दिखाने और कंपनियों के शेयर मूल्य बढ़ाने के लिए कारोबार को बढ़ाकर दिखाने के लिए किया गया।

धौंढियाल ने जहां एस्सेल समूह के लिए कई फर्जी कंपनियां बनाईं। वहीं गोयल ने अन्य मुखौटा कंपनियों के जरिये जाली इन्वॉयस या बिलों की व्यवस्था की।

धौंढियाल और गोयल को 18 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में आगे जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for giving bogus ITC worth Rs 392 crore to Essel Group companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे