ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:22 IST2020-12-18T17:22:34+5:302020-12-18T17:22:34+5:30

Twitter will resume accounts verification process from January 20 | ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

ट्विटर 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करेगी

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर ट्विटर ने 20 जनवरी से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया फिर शुरू करने की घोषणा की है। इससे सक्रिय और सही उपयोक्ता खातों में ‘नीले रंग का सत्यापित बैज’ लगाया जाएगा।

नयी प्रक्रिया के तहत माइक्रोब्लॉगिंग मंच निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज या चिह्न हटाने की कार्रवाई भी करेगा।

ट्विटर ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2021 की शुरुआत में खातों के सत्यापन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करेगी। अपनी सत्यापन नीति के मसौदे पर ट्विटर ने आम लोगों से 24 नवंबर से आठ दिसंबर के दौरान प्रतिक्रियाएं मांगी थीं।

कंपनी ने करीब तीन साल पहले अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को रोक दिया था। कंपनी का कहना था कि लोगों को लगता है कि यह प्रक्रिया मनमानी है और इससे काफी असमंजस होता है।

ट्विटर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘सार्वजनिक प्रतिक्रिया के दो सप्ताह के दौरान हमें 22,000 से अधिक सर्वे प्रतिक्रियाएं मिलीं। इससे हमने यह सीखा है कि हम अपनी नीति में कैसे सुधार कर सकते हैं। हम इस नीति का प्रवर्तन 20 जनवरी, 2021 से शुरू करेंगे। उसी दिन से हम स्वत: तरीके से निष्क्रिय और अधूरे खातों से सत्यापित बैज को हटाना भी शुरू करेंगे।’’

ट्विटर ने कहा कि नयी नीति से भविष्य में सुधार की बुनियाद तैयार होगी। यह सत्यपान को परिभाषित करेगी। इससे पता चलेगा कि कौन सत्यापन के पात्र है। इस कार्यक्रम को अधिक समानता वाला बनाने के लिए कुछ खातों का सत्यापन समाप्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter will resume accounts verification process from January 20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे