हुवावेई को 5जी प्रौद्योगिकी में भागीदारी का मौका देने से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगाः ट्रंप

By भाषा | Published: August 10, 2019 03:39 PM2019-08-10T15:39:37+5:302019-08-10T15:41:26+5:30

अमेरिका न सिर्फ अपने यहां हुवावेई को कारोबार से रोक रहा है बल्कि वह अन्य देशों को भी ऐसा करने को प्रेरित कर रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हुवावेई के साथ कारोबार नहीं करने जा रहे। मैंने सच में इस बारे में निर्णय ले लिया है।’’

Trump says US government won’t do business with Huawei | हुवावेई को 5जी प्रौद्योगिकी में भागीदारी का मौका देने से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगाः ट्रंप

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम हुवावेई के साथ कारोबार नहीं करने जा रहे। मैंने सच में इस बारे में निर्णय ले लिया है।’’

Highlightsहुवावेई के साथ कारोबार नहीं करना काफी आसान है। इसी कारण हम हुवावेई के साथ कारोबार नहीं कर रहे हैं।अमेरिका के सांसद मार्को रुबियो ने नये अंतरिम नियमों का स्वागत किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि चीन की कंपनी हुवावेई के साथ अमेरिका कोई कारोबार नहीं करेगा। ट्रंप का मानना है कि हुवावेई को 5जी प्रौद्योगिकी में भागीदारी का मौका देने से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।

अमेरिका न सिर्फ अपने यहां हुवावेई को कारोबार से रोक रहा है बल्कि वह अन्य देशों को भी ऐसा करने को प्रेरित कर रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम हुवावेई के साथ कारोबार नहीं करने जा रहे। मैंने सच में इस बारे में निर्णय ले लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हुवावेई के साथ कारोबार नहीं करना काफी आसान है। इसी कारण हम हुवावेई के साथ कारोबार नहीं कर रहे हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि जब हम व्यापार सौदा करेंगे, किसी बात पर सहमत नहीं होंगे, लेकिन हम हुवावेई के साथ कोई कारोबार नहीं करने वाले हैं।’’

अमेरिका के सांसद मार्को रुबियो ने नये अंतरिम नियमों का स्वागत किया। इन नियमों के तहत हुवावेई तथा अन्य विशेष चीनी कंपनियों से अमेरिकी सरकारी एजेंसियां द्वारा उपकरणों की खरीद पर रोक लग गयी है। ये नियम 13 अगस्त से प्रभावी होने वाले हैं। 

Web Title: Trump says US government won’t do business with Huawei

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे