अप्रैल से वाहनों की कीमतें बढ़ायेगी टोयोटा किर्लोस्कर
By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:36 IST2021-03-27T22:36:03+5:302021-03-27T22:36:03+5:30

अप्रैल से वाहनों की कीमतें बढ़ायेगी टोयोटा किर्लोस्कर
नयी दिल्ली, 27 मार्च टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी एक अप्रैल, 2021 से अपने मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि बढ़ी लागत का बोझ कम करने के लिये है।
कंपनी ने कहा, ‘‘ऐसे मुश्किल समय में हमारा प्रयास रहा कि हम आंतरिक उपायों से लागत का असर सह लें। अत: बेहद छोटा हिस्सा कीमतों में वृद्धि के रूप में व्यवस्थित किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।