अडानी ग्रुप के हाइड्रोजन वेंचर में 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी TotalEnergies, जानिए क्या बोले गौतम अडानी

By मनाली रस्तोगी | Published: June 14, 2022 11:34 AM2022-06-14T11:34:34+5:302022-06-14T11:40:27+5:30

अडानी एंटरप्राइजेज ने एक बयान में कहा कि अडानी ग्रुप और टोटल एनर्जीज संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाएंगे। कंपनी ने कहा कि अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2030 से पहले एक मिलियन टन प्रति वर्ष की ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित करेगी।

TotalEnergies to buy 25 percent stake in Adani New Industries for green hydrogen biz | अडानी ग्रुप के हाइड्रोजन वेंचर में 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी TotalEnergies, जानिए क्या बोले गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के हाइड्रोजन वेंचर में 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी TotalEnergies, जानिए क्या बोले गौतम अडानी

Highlightsगौतम अडानी ने कहा कि अडानी-टोटल एनर्जीज संबंधों का रणनीतिक मूल्य व्यावसायिक स्तर और महत्वाकांक्षा दोनों स्तरों पर बहुत अधिक है।फ्रांस की टोटल एनर्जीज दुनिया के सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादकों में से एक है।

नई दिल्ली: फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडानी ग्रुप के हाइड्रोजन उपक्रम अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। अडानी ग्रुप द्वारा एक बयान में ये जानकारी दी गई। टोटल एनर्जीज ने ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम विकसित करने के सौदे के तहत अडानी ग्रुप के साथ ये डील की है। 

अडानी एंटरप्राइजेज ने एक बयान में कहा कि अडानी ग्रुप और टोटल एनर्जीज संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाएंगे। कंपनी ने कहा कि अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2030 से पहले एक मिलियन टन प्रति वर्ष की ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित करेगी। यह किसी कंपनी द्वारा हरित हाइड्रोजन के लिए भारत की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है।

जानिए गौतम अडानी ने क्या कहा

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, "अडानी-टोटल एनर्जीज संबंधों का रणनीतिक मूल्य व्यावसायिक स्तर और महत्वाकांक्षा दोनों स्तरों पर बहुत अधिक है।" फ्रांस की टोटल एनर्जीज दुनिया के सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादकों में से एक है। टोटल एनर्जीज को जलवायु कार्यकर्ताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा और हाल के वर्षों में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में जा रहा है और हाइड्रोकार्बन-केंद्रित गतिविधियों से दूर हो रहा है। 

वहीं, अपने एक ट्वीट में अरबपति गौतम अडानी ने कहा कि उद्यम का लक्ष्य ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना होगा। ट्वीट करते हुए अडानी ने लिखा, "दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन कंपनी बनने की हमारी यात्रा में टोटल एनर्जीज के साथ साझेदारी मौलिक रूप से बाजार की मांग को आकार देगी। दुनिया के सबसे कम खर्चीले इलेक्ट्रॉन के उत्पादन की हमारी क्षमता हमें दुनिया के सबसे कम खर्चीले ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करेगी।"

Web Title: TotalEnergies to buy 25 percent stake in Adani New Industries for green hydrogen biz

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे