नयी दिल्ली, 15 नवंबर शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टॉपर ने वंचित तबके के 12,500 छात्रों को शिक्षित करने के लिए नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत वंचित समाज के छात्रों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ली है। 'टॉपर आशा' कार्यक्रम के तहत कंपनी एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले नौंवीं से 12वीं कक्षा के करीब 12,500 छात्रों को अपने शैक्षणिक कार्यक्रम मुहैया कराएगी।
इसका मकसद इन स्कूलों के बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाना है। टॉपर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जीशान हयात ने कहा, ‘‘महामारी ने साधनहीन परिवारों के बच्चों पर काफी बुरा असर डाला है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।