Third Party Insurance: केंद्र सरकार ने दिया एक और झटका, एक जून से कार और बाइक बीमा कराना पड़ेगा महंगा, जानें कितने बढ़ेगी इंश्योरेंस की प्रीमियम

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 26, 2022 03:33 PM2022-05-26T15:33:18+5:302022-05-26T15:34:57+5:30

Third Party Insurance: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक जून से विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में वृद्धि कर दी है।

Third Party Insurance increase premium motor insurance June 1 private cars now Rs 2094 year 2019-20 1000 to 1500 cc engine Rs 3416  | Third Party Insurance: केंद्र सरकार ने दिया एक और झटका, एक जून से कार और बाइक बीमा कराना पड़ेगा महंगा, जानें कितने बढ़ेगी इंश्योरेंस की प्रीमियम

350 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए संशोधित प्रीमियम 2,804 रुपये होगा।

Highlightsकारों एवं दोपहिया वाहनों की बीमा लागत भी बढ़ने की संभावना है।दोपहिया वाहनों पर 1,366 रुपये का प्रीमियम लगेगा।वर्ष 2019-20 के 2,072 रुपये की तुलना में अब 2,094 रुपये की दर से प्रीमियम लगेगा।

Third Party Insurance: केंद्र सरकार एक और झटका देने की तैयारी कर ली है। महंगाई की मार फिर से पड़ने वाली है। सरकार ने इस साल 21 मार्च को जारी एक मसौदा अधिसूचना के आधार पर 1 जून से मोटर थर्ड पार्टी बीमा के लिए संशोधित दरों को अधिसूचित किया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में वृद्धि की, जो एक जून से लागू होगी। इसकी वजह से कार और दोपहिया वाहनों का बीमा महंगा होने की संभावना है।

मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा। इसी प्रकार 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा।

हालांकि 1500 से अधिक सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में कमी की गई है और यह 7,897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा। इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा।

 जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल तक अपरिवर्तित रहने के बाद अब संशोधित तृतीय-पक्ष (टीपी) बीमा प्रीमियम एक जून से लागू हो जाएगा। टीपी दरों को इससे पहले इरडा ने अधिसूचित किया था। 

Web Title: Third Party Insurance increase premium motor insurance June 1 private cars now Rs 2094 year 2019-20 1000 to 1500 cc engine Rs 3416 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे