दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में फिर हो सकती है बड़ी छंटनी, आने वाले कुछ हफ्तों में 9 हजार कर्मचारी हो सकते है बेरोजगार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2023 08:26 AM2023-03-21T08:26:55+5:302023-03-21T08:36:14+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछले ही महीने अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आकर कम करना जरूरी कर दिया था। ऐसे में यह नई व्यवस्था एक मई से प्रभावी होगी। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जैसी ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में इस फैसले की जानकारी दी थी।

There may be big retrenchment in the giant e-commerce company Amazon 9000 employees may lose their jobs coming few weeks | दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में फिर हो सकती है बड़ी छंटनी, आने वाले कुछ हफ्तों में 9 हजार कर्मचारी हो सकते है बेरोजगार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsआने वाले कुछ हफ्तों में अमेजन में फिर से छंटनी हो सकती है। बताया जाता है कि कंपनी नौ हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह 2023 में कम से कम 27 हजार लोगों को निकाल सकती है।

वॉशिंगटन डीसी: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अगले कुछ सप्ताह में नौ हजार और नौकरियों को खत्म कर सकती है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जैसी ने सोमवार को कर्मियों को भेजी एक सूचना में यह बात कही है। इसके साथ ही यह छंटनी कंपनी के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी कटौती होगी। 

कंपनी ने 2023 में इतनी छंटनी करने की बात कही थी

कंपनी ने इससे पहले इसी साल जनवरी में कहा था कि वह 18 हजार कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस तरह 2023 में कंपनी कम से कम 27 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। जेसी ने कहा कि कंपनी की वार्षिक योजना प्रक्रिया का दूसरा चरण इस महीने पूरा हो गया और इसमें और नौकरियां घटाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अमेजन कुछ रणनीतिक विभागों में भर्तियां भी करेगी। 

इससे पहले दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछले ही महीने अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आकर कम करना जरूरी कर दिया था। ऐसे में यह नई व्यवस्था एक मई से प्रभावी होगी। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जैसी ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में इस फैसले की जानकारी दी थी। 

कोविड के कारण शुरू हुआ था वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था

इस पर बोलते हुए जैसी ने कहा था कि दफ्तर आकर काम करने से कर्मचारियों के साथ उनके टीम लीडर का अधिक प्रभावी संबंध स्थापित हो सकेगा। आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था लागू हुई थी। लेकिन अब महामारी से जुड़े जोखिम लगभग खत्म होने से कर्मचारियों को वापस कार्यस्थल पर लाने की पहल शुरू की गई है। इस कदम के तहत अमेजन के कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आना जरूरी होगा। 

पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाना शुरू कर दिया है। इनमें स्टारबक्स, डिज्नी और वॉलमार्ट भी शामिल हैं। हालांकि अमेजन के सीईओ ने कहा कि इस नीति के ब्योरे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ खास पदों पर तैनात कर्मचारियों को नई व्यवस्था से छूट दी जाएगी। 
 

Web Title: There may be big retrenchment in the giant e-commerce company Amazon 9000 employees may lose their jobs coming few weeks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे